उत्तर नारी डेस्क
प्रकृति की समृद्धता का परिचायक हरेला पर्व आज प्रदेशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपैड के निकट एमडीडीए सिटी पार्क में पौधरोपण किया तथा जनता से परिचितों को बुके की जगह पर पौधा भेंट करने तथा जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला सम्पन्नता, हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का पर्व है। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है इसलिए पौधरोपण केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहे, इसे जन-जन का कार्यक्रम बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आयुष्मान कार्ड बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका, पढ़ें पूरी खबर
बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एस.डी.आर.एफ बटालियन, जौलीग्रांट में वृक्षारोपण किया था और कहा था कि हरेला उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण लोकपर्व है, हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
कोविड-19 की वजह से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ी है। कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस ने मिशन हौसला के तहत अनेक जरूरतमंदों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पी.वी.के. प्रसाद, अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अभिनव कुमार एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी