Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आफत की बारिश, हादसे में पर्यटक की मौत, पांच घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के कुमाऊं में बारिश का कहर लगातार जारी है। इसके चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है तो कहीं नदी, नाले और गधेरे उफान पर हैं। वहीं, लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं खबर सामने आई है कि भारी बारिश के चलते हुए हादसों में हरियाणा के एक सैलानी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनलेख के पास खड़ी एक कार और एक कैंटर मलबे की चपेट में आने से 30 फीट गहरी खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार के पांच लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। खाई में गिरे कैंटर में कोई नहीं था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : महिला ने पुल से नदी में लगाई छलांग, मचा हड़कंप

बूढ़ा पहाड़ के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर 

नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर मंगलवार को बूढ़ा पहाड़ के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर ने सैलानियों की कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को काटकर शव को बाहर निकाला। मृतक की पत्नी की तरफ पत्थर का ज्यादा असर नहीं पड़ा जिस कारण उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा।

बता दें जिस स्थान पर वाहन पर पत्थर गिरा। उसी के 100 मीटर के दायरे में पहले भी दो बड़े सड़क हादसे हो चुके है, जिसमें 18 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर, पढ़ें

Comments