Uttarnari header

uttarnari

किसान आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर रवाना हुए किसान

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : तीनों कृषि कानून के विरोध् में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए सोमवार को किसानों का जत्था दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर रवाना हुए। जिसमें किसानों ने नारेबाजी भी की। भाकियू के जिला उधम सिंह नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह संधू के नेतृत्व में सितारगंज से किसान साथियों के एक जथे के साथ ग़ाज़ीपुर के लिए रवाना हुए। हरजिंदर सिंह संधू ने कहा कि ये तानाशाही सरकार अत्याचार पर अत्याचार कर रही है लेकिन इस तानाशाही सरकार को हम दिखा देना चाहते है की किसानो के होसले बहुत बुलंद है उन्होंने ने कहा की किसान भाइयों की मदद से ट्रॉली भी ग़ाज़ीपुर लेके जा रहे है जिसमें AC पानी व सोने की उचित व्यवस्था है और सरकार को बता देना चाहते है कि किसान हर चुनौती से लड़ना जानते है  वो भले तानाशाही सरकार की हो या सर्दी गर्मी या बारिश की हो किसान किसी भी क़ीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है  किसान तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक ये तीनो काले क़ानून वापिस नहीं होते और MSP पर गरंटी नहीं होती तब तक किसानों ने कहा कि यह तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है, जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाते तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा।



Comments