Uttarnari header

uttarnari

गढ़वाल : अंधेरे में शिकार की तलाश में निकला गुलदार, स्कूल के CCTV में हुआ कैद

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी जिले में इन दिनों गुलदार की दस्तक बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। पहले ग्रामीण इलाकों में लगातार गुलदार के दिखने और आक्रमण की घटनाएं सामने आ रही थी लेकिन अब पौड़ी शहर के आसपास भी गुलदार दिखने लगा है जो कि एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया है, जिससे शहरवासियों को गुलदार की दहशत से निजात मिल सके। 

बता दें कि नागदेव रेंज के रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि पौड़ी के एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में एक गुलदार बेखौफ घूमते हुए दिखाई दे रहा है। लोगों की सूचना पर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया गया है। विभाग के कर्मचारी गुलदार को ट्रेस कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। वही, नागदेव रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपने घरों के आसपास झाड़ियां ना होने दें और साथ ही घरों से अनावश्यक न निकलने। उन्होंने आगे बताया कि वन विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। लेकिन लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होना होगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Comments