Uttarnari header

uttarnari

हरदा बोले : भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से हुआ समाप्त, कल इस सारे घटनाक्रम की करूँगा राजनैतिक चीर-फाड़

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड को नया सीएम मिल गया है। उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग गयी है। इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड़ के 11वें व बीजेपी सरकार के तीसरे व सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हो गए है। हालंकि नवनियुक्त सीएम पुष्कर धामी आज नहीं बल्कि कल शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। तो वहीं भाजपा के नए सीएम के ऐलान के बाद अब विपक्ष नवनियुक्त सीएम पर हमला वर हो गया है। आम आदमी पार्टी समेत कांग्रेस और अन्य पार्टी भाजपा पर हमला कर रही है। वहीं दूसरी तरफ हरदा भी आखिर कैसे पीछे रह सकते थे। जी हाँ आपको बता दें हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा के नए सीएम के चयन प्रक्रिया पर हमला किया है।

हरदा ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ। कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गये हैं। खुशी है एक किसान का बेटा पुष्कर सिंह धामी जी राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनको बहुत-२ बधाई। आज शुभकामना देने का दिन है। कल मैं इस सारे घटनाक्रम की राजनैतिक चीर-फाड़ करूँगा। मगर आज केवल-केवल पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूंँ, उनके जीवन में यह बड़ा क्षण है।

Comments