उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से बड़ी ख़बर सामने आई है। यहाँ के प्रतिष्ठित वेल्हम ब्वायज स्कूल की कैंटीन में छात्रों को मीट परोसे जाने को लेकर जारी किए गए टेंडर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, जानकारी मिली है कि आज शुक्रवार को स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल और उप प्रिंसिपल के खिलाफ हिन्दू संगठन बजरंग दल के द्वारा डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बता दें कि हिन्दू संगठन बजरंग दल के सदस्यों द्वारा मंगलवार को स्कूल परिसर में पहुंच कर अपना भारी विरोध दर्ज करवाया गया और पुलिस प्रशासन से मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की। वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं द्वारा वेल्हम ब्वायज स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन ने हिन्दू और सिख समाज के लिए प्रतिबंधित हलाल मीट को स्कूल के सभी छात्रों को परोसा है। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है क्योंकि स्कूल में सभी धर्मों के छात्र पढ़ते हैं। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ समुदायों के बीच दंगा भड़काने वाले बयान प्रकाशित करने के आरोप में गुरुवार शाम को आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। महावीर सिंह ने कहा, "बजरंग दल के नेता विकास वर्मा से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, हमने अभी तक प्राथमिकी में स्कूल प्रबंधन के प्रतिनिधियों से पूछताछ नहीं की है। उचित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।"