उधम सिंह नगर संवाददाता प्रसून अग्रवाल
सूबे के मुख्यमंत्री के जिला भ्रमण के दौरे पर भाजपाईयों पर ऐसा सुरूर चढ़ा कि कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले को होल्डिंगों से पाट दिया। परन्तु कार्यकर्ताओं का दिल होल्डिंग लगाने भर से नहीं भरा। होल्डिंग्स में भाजपाईयों को पार्टी द्वारा सौंपे पदों को लिखाने की होड़ मची रही। अपने कद और पद को बढ़ाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने ऐढ़ी चोढ़ी का जोर लगाया हुआ है। लेकिन कमाल तो तब हो गया जब भाजपाइयों ने खुद को स्वयंभू ग्राम प्रधान घोषित कर लिया और सड़कों को अपने नाम के साथ ग्राम प्रधान लिखकर होल्डिंग्स से पाट दिया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी की अनोखी तस्वीर साइकिल पर आए नज़र