Uttarnari header

उत्तराखण्ड में महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, एक बार फिर रसोई गैस के दामों में भारी बढ़त

उत्तर नारी डेस्क 

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब एक बार फिर रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी हो गयी है। जहां एक और कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है तो वहीं बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। अब रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी से भी लोगों में आक्रोश है। 

आपको बता दें 1 जुलाई से रसोई गैस के साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है। आज जारी कीमतों के अनुसार रसोई गैस की कीमतें 25.5 रुपये बढ़ गई हैं। पिछली बार अप्रैल में आखिरी बार 14.2 किलो ​के सिलेंडर के दाम बदले थे। तब गैस कंपनियों ने 10 रुपये कीमत घटाई थी। वहीं कमर्शियल गैस की कीमतों में 76 रुपये का इजाफा हुआ है।

बता दें कि पिछले महीने एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती की गई थी। गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 122रुपये की भारी कटौती कर दी थी। हालांकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

देश की सबसे बड़ी एलपीजी कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर जारी कीमतों के अनुसार 1 जुलाई को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़कर 834.5 रुपये हो गई हैं। जबकि 1 जून को कीमत 809.00 रुपये तय की गई थीं। इस प्रकार कीमतों में 25.5 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

दूसरी ओर 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हो गई है। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर के दाम 1550 रुपये हो गए हैं। जबकि 1 जून से 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। वहीं मई में इसके दाम 1595.50 रुपये थे।

Comments