उत्तर नारी डेस्क
गंगा के तट, जो कभी साधकों की तपस्थली हुआ करते थे, वो अब दारू पार्टी और अय्याशी का अड्डा बनकर रह गए हैं। मामला हरिद्वार का है। यहां हरकी पैड़ी स्थित घंटाघर पर रविवार की देर रात कुछ युवक हुड़दंग मचाकर बर्थडे का जश्न मनाने रहे थे। वहीं, सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंचे और केक काट रहे दोनों युवकों को हिरासत लिया। जिसके बाद दोनों युवकों ने पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे।
बता दें कि पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम हिमांशु निवासी सेक्टर 20 रोहिणी दिल्ली और जितेंद्र कुमार निवासी भूतेश्वर कालोनी दिलाराम गेट कासगंज बताया। वहीं, नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर किसी भी तरह की अभद्रता या असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।