उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार से दुखद भरी ख़बर सामने आ रही है। जहां 20 आसाम राइफल में तैनात सैनिक की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इससे स्वजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया।
बता दें कि कोटद्वार भाबर स्थित घमंडपुर गांव निवासी 47 वर्षीय हवलदार महावीर सिंह गुसाईं मणिपुर में ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए। ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। बटालियन ने स्वजन को यह सूचना दी है। जिसके बाद से स्वजन में कोहराम मच गया। वहीं, उनका पार्थिव शरीर आज शनिवार सुबह घर पहुंचा, जिसके बाद अंतिम सलामी और दर्शनों के बाद अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया गया। वहीं, शहीद के बड़े भाई रणवीर सिंह गुसाईं ने बताया कि बटालियन की ओर से उनके निधन की सूचना मिली। परिजनों के बताया कि तीन दिन पहले 6 जुलाई को ही वे छुट्टी काटकर मणिपुर लौटे थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। इसी छुट्टी में वे अपनी बेटी गीता की सगाई करके गए थे और जनवरी या फरवरी में छुट्टी लेकर घर आने का वादा किया था ताकि बेटी के विवाह की तैयारियां कर सकें।