उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने शहर में 28 जून को शीतल टावर नीबूचौड़ में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आज 3 जुलाई को तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल भी बरामद किया है। कोटद्वार चोरी की वारदातों को जिला बिजनौर के बदमाश ही अंजाम देते हैं। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतल टावर नीबूचौड़ निवासी वादी चन्द्रप्रकाश ध्यानी ने 28 जून को कोतवाली में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से जेवरात, मोबाईल व नगदी चोरी कर ली है। जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 131/2021 धारा 380/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी।
बता दें कि जिसमें आज 3 जुलाई को गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मंजूर, अरबाज, अजहर को बी0एल0 रोड़ के पास से चोरी मे प्रयुक्त मोटर साईकिल व चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो विभिन्नि क्षेत्रो में चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते थे। वहीं, पूछताछ में पुलिस को उन्होंने अपना नाम मंजूब पुत्र मतलूब निवासी- बसी कितरपुर मौहल्ला रादगान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर, अरबाज पुत्र मौ0 सकीफ निवासी- बसीकितरपुर मौहल्ला रादगान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर, अजहर पुत्र मौ0 उमर निवासी- बसीकितरपुर मौहल्ला रादगान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों से दो सोने की अंगूठी, 1 मोबाइल, एक मोटरसाईकिल और तीन हजार रूपये नकद बरामद किये है।