Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए बनाया सेल्फी प्वाइंट, आप भी खिलाड़ियों को दें शुभकामनाएं

उत्तर नारी डेस्क 

आगामी 23 जुलाई से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेल का आयोजन होने जा रहा हैं। जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और ओलंपिक एसोसिएशन ने अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां पर कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड कर सकता है। जिससे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो सके और उन्हें शुभकामनाएं भी दी जा सके। कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में बने पुल में टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी प्वाइंट का आज शुभारंभ किया गया। 

आपको बता दें कि आज गुरूवार को उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला ने सेल्फी खींचकर सेल्फी प्वांइट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले समस्त भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं प्रेरित करने के लिये अधिक से अधिक सेल्फी लेकर शुभकामनाएं देनी चाहिए। जिससे खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करें। मुकेश बिष्ट स्मृति खेल समिति, शशिधर भट्ट स्मृति खेल समिति एवं पौड़ी गढ़वाल फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। सेल्फी प्वाइंट पर ओलंपिक का प्रतीक लगाया है।

बताते चलें बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने भी कंडोलिया पार्क परिसर में खेल विभाग द्वारा भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं शुभकामनाएं देने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया था। जिसका शुभारंभ करते हुए डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी खिंचाकर प्रतिभागी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी थी। 


Comments