Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : भारी बारिश के चलते नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार : उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं भारी बारिश के चलते मालन नदी, खोह नदी व तेलिस्रोत, सुखरौ का जलस्तर भी बढ गया है। हालंकि बीते एक सप्ताह से हो रही भीषण गर्मी के बाद बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। 

आपको बता दें मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 को राज्य में अत्यंत भारी, भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र बौछार की आशंका जताई गई है। लोगों से छोटी, नदी, नालों व नदियों से पर्याप्त दूरी रखने, यात्रा के समय सावधानी बरतने को कहा गया है। रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आयुष्मान कार्ड बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका, पढ़ें पूरी खबर

Comments