Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : बुजुर्ग महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार के आतंक से मरने वालों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बीते रोज गुलदार के हमलों में घायल हुए लोगों की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब ख़बर पाबौ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा तिमलखाल के उकाल गांव से आ रही है। जहां एक 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पाबौ चौकी इंचार्ज सूरज शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गुलदार के लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए अब वन महकमा भी लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार महिला पिछले कई सालों से अकेले रह रही थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब दूसरे गांव की एक महिला बुजुर्ग महिला को खाना देने के लिए उसके घर पहुंची। तो पाया कि घर के पास ही बुजुर्ग महिला का शव पड़ा था। इसके बाद महिला ने ग्रामीणों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। 

Comments