Uttarnari header

uttarnari

रुड़की : देर रात चलते ट्रक में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड ने किसी तरह पाया काबू

उत्तर नारी डेस्क 

रुड़की के लंढौरा में बीती रात करीब 2 बजे अचानक ही एक ट्रक में आग लग गई। जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आनन-फानन में ट्रक चालक ने ट्रक को रोका और फायर ब्रिगेड  को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में ट्रक के सारे टायर जलकर राख हो गए। 

बता दें, रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में बुधवार रात अचानक एक ट्रक में आग लग गई। पहले तो आसपास के लोगों के द्वारा आग को बुझाने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। वहीं, ट्रक में आग लगने से 12 टायर जलकर राख हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रक चालक भी सुरक्षित है।

Comments