Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के लिए दुखद खबर, छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहा था जवान, सड़क दुर्घटना में शहीद

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर मिली है। देवभूमी का एक और लाल अपना फर्ज़ निभाते हुए शहीद हो गया। 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव निवासी जवान सचिन कंडवाल शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर छुट्टी आए थे और अब छुट्टियां बीताकार वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे। वहीं, खबर मिली है कि प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर जिला प्रशासन देहरादून ने उनके परिजनों को राजीव नगर धर्मपुर निवास पर जाकर दी। 

बता दें कि सचिन कंडवाल के परिजन देहरादून के धर्मपुर में किराए के मकान पर रहते हैं।  सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। खबर है कि सचिन का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। देवभूमी के जवान की शहादत पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हारक सिंह रावत ने सचिन को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें - वीरभूमि उत्तराखण्ड एक बार फिर शोक में डूबी, असम राइफल्स में तैनात जवान शहीद, उग्रवादियों ने किया था अपहरण

Comments