Uttarnari header

uttarnari

राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में सनसनीखेज वारदात, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून के कैंट थाना इलाके के चोर खाला में अनिल नाम के शख्स की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक कि हत्या चाकू से वार कर के अंजाम दी गई है। वहीं, हत्या के बाद बेखौफ आरोपी शिवा फरार हो गया। 

बताया जा रहा है कि मृतक अनिल पेशे से राजमिस्त्री है। वहीं, इस समय चोर खाला से सटी मित्रलोक कॉलोनी में पुलिस चेकिंग कर रही है। फिलहाल इस हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। एसपी सिटी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच पहले भी एक बार विवाद हुआ था कहीं  इस हत्या का कारण वही तो नहीं है। पुलिस ने बताया कि फरार शिवा को ढूंढने के लिए टीमों को लगाया गया है और जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments