उत्तर नारी डेस्क
श्रीनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूलि के तत्वावधान में शनिवार को भाजपा मण्डल की एक बैठक भाजपा कार्यालय में आहूत की गयी थी, जिसमें श्रीनगर भाजपा मण्डल के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें 6 जुलाई को होने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती को भव्य रूप से मनाने, मण्डल स्तर पर होने वाले सभी तरह के कार्यक्रमों को मण्डल मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्र द्वारा समाचार पत्रों तक पहुँचाने, लगातार तीन बैठक में उपस्थित ना होने वाले पदाधिकारी पर कारण बताओ नोटिस के द्वारा कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में ज़िला मंत्री श्री जितेन्द्र रावत ने बूथ स्तर पर कार्य करने का निर्णय लेने को कहा गया है। वहीं, उन्होंने कहा की आगामी 7 जुलाई को एक बैठक होगी जिसमें मण्डल पदाधिकारी, मण्डल में निवास करने वाले ज़िला पदाधिकारी, पार्टी के सभी निर्वाचित और नामित सभासद, सभी बूथ अध्यक्ष, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि आवश्यक रूप से भागीदार होंगे। जिसमें 2022 में होने वाले चुनाव की रणनीति पर की गहन चर्चा की जाएगी जिससे पार्टी को और मज़बूत किया जा सके।
बता दें कि उक्त बैठक में मण्डल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूलि, मण्डल महामंत्री विनय घिल्डियाल, मानव बिष्ट, ज़िला मंत्री जितेन्द्र रावत, मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्र, कोषाध्यक्ष हरि सिंह बिष्ट, नगर मंत्री राहुल राणा, अनु मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कुमार, ज़िला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सूरज, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्रमड़ी मिश्रा, सभासद अनूप बहुगुणा और विभोर बहुगुणा आदि उपस्थित थे।