उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में हत्या के कई बड़े अपराधों का पर्दाफाश करने में बतौर ट्रैकर की अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस की प्रिंसेस "एंजेल" का निधन हो गया है। पुलिस लाइन में पूरे राजकीय सम्मान और गार्ड आफ आनर के साथ उत्तराखण्ड पुलिस परिवार ने प्रिंसेस को विदाई दी है।
बता दें जर्मन शेफर्ड जाति की यह डागी राज्य स्थापना दिवस समेत अन्य आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर चुकी है। उत्तराखण्ड पुलिस के डॉग स्क्वाड में प्रिंसेस 2012 से शामिल हुई थी। हाल ही में मीठी बेरी में एक बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में भी प्रिंसेस को घटनास्थल पर ले जाया गया था, जहां प्रिंसेस ने पुलिस को काफी लीड दी थी।
बताते चलें उत्तराखण्ड पुलिस डॉग स्क्वाड में इन दिनों 6 प्रशिक्षित डॉग शामिल थे। इनको विभिन्न अपराधों के खुलासे के लिए राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है। इन्हीं में शामिल पुलिस की प्रिंसेस नाम की डॉगी का गत दिवस अचानक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही स्क्वाड में तैनात पुलिस कर्मियों और डॉगी को करीबी से जानने वाले पुलिस अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में बिजली विभाग की हड़ताल हुई शुरू, कभी भी हो सकती है बत्ती गुल