Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की उर्वशी रौतेला ने फिर रचा इतिहास, जीता 'स्त्री शक्ति नेशनल अवॉर्ड 2021'

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटी फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उर्वशी की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। उर्वशी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में जुटी रहती हैं। बता दें कि कोरोना काल में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए उर्वशी  रौतेला को स्त्री शक्ति नेशनल अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया। उर्वशी रौतेला को ये अवार्ड महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों से मिला। 

बता दें कि बीते रविवार को महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गवर्नर हाउस में उर्वशी को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया। उर्वशी ने अवार्ड शो का एक वीडियो और कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'राजभवन में महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से सम्मानित हुई।' अपने कैप्शन में उर्वशी ने #StreeShakti #NationalAward का भी इस्तेमाल किया। 

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करने के कुछ देर बात ही उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में 'स्त्री शक्ति नेशनल अवॉर्ड 2021' सम्मान के लिए उनका नाम लिया जा रहा है और उर्वशी के चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा सकती है। वहीं, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा कि 'मैं फिल्म फ्रेटरनिटी से यह सम्मान हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति होने के चलते सम्मानित महसूस कर रही हूं। स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से सम्मानित होते हुए..., ये सच में एक गौरवपूर्ण पल है। मेरा देश, मेरा शहर.. राज भवन और स्त्री शक्ति नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते हुए।' इस कैप्शन को पढ़ने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उर्वशी ने इतिहास रच दिया हैं।

Comments