उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के संग्राम से पहले प्रदेश में होने वाला गंगोत्री उपचुनाव बेहद रोचक होने वाला है। बता दें कि चुनाव में अब बस कुछ ही महीने बचे हैं और सभी पार्टियां जी- जान से युद्धस्तर पर चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का भी ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट के लिए चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल ने गुरुवार को देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐलान करते हुए कहा कि वह गंगोत्री सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में गंगोत्री में होने वाला उपचुनाव बेहद रोचक हो गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, गंगोत्री विधानसभा के उपचुनाव सीट पर चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाते हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल, मुख्यमंत्री के खिलाफ ताल ठोकेंगे और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मैदान से बाहर कर देंगे।
कर्नल अजय कोठियाल ने फेसबुक में पोस्ट साझा कर लिखा है कि भाजपा सरकार ने इन पाँच वर्षों में उत्तराखण्ड को बर्बाद कर दिया...
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे उत्तराखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है। मैं गंगोत्री विधानसभा के कई गाँवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी।