Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आम आदमी पार्टी ने शुरू किया बिजली गारंटी कार्ड अभियान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शंखनाद कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी का बिगुल फूंकते हुए उन्होंने उत्तराखण्ड की जनता के लिए मुफ्त बिजली समेत कई घोषणाएं की। जिसके तहत अब आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड में आज यानी 17 जुलाई से अपने बिजली गारंटी कार्ड अभियान की शुरूआत कर दी है। आम आदमी पार्टी अपने यूनिक बिजली गारंटी कार्ड अभियान के तहत आप ने उत्तराखण्ड के 70 विधानसभाओं के लिए गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का गारंटी कार्ड सौंपेंगे और बताएंगे कि कैसे आम आदमी पार्टी जनता को 300 मीटर बिजली मुफ्त देगी।

आपको बता दें कि इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया और पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि 350 गाड़ियों को सभी विधानसभाओं में भेजा जा रहा है। लोगों को मुफ्त बिजली देने के लिए वेबसाइट के माध्यम से फ्री बिजली रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही टोल फ्री नम्बर भी किया जा रहा है शुरू। जिसके चरिए लोग सीधे पार्टी से जुड़ सकेंगे और किसी भी वक्त फोन कर जानकारी हासिल कर सकेंगे।

Comments