उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड भाजपा से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है। बता दें कि हरिद्वार के ज्वालापुर भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
बता दें कि मामला 3 लाख रुपये की फिरौती से शुरु हुआ था। जिसके बाद विधायक सुरेश राठौर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें महिला नेत्री और कथित पत्रकारों का नाम सामने आया था और अब इस मामले में खुद विधायक ही फंस गए हैं। जानकारी मिली है कि बहादराबाद थाने में बीजेपी की नेत्री ने भाजपा के विधायक सुरेश राठौर के ख़िलाफ़ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बीजेपी की नेत्री का आरोप था कि उसके साथ विधायक ने दुष्कर्म कर उसको जान से मारने की धमकी दी है।