उत्तर नारी डेस्क
रुद्रपुर : सीएम पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर हैं। जहां सीएम पुष्करधामी के रुद्रपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम का यह गृहक्षेत्र है और इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है, ऐसे में जनपद वासियों को मुख्यमंत्री के इस दौरे के कई उम्मीदें है। साथ ही जिले के लोगों को भी कई सौगात मिल सकती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में भी भाग लेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम के तहत सीएम लोगों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। सीएम धामी रोड शो के जरिये स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं का अभिवादन करेंगे। बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह जनपद पहुंचे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री धामी ने कोरोना से बचाव के लिये उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा