उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड कांग्रेस ने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस का नया मुखिया बनाया है तो वहीं प्रीतम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, पार्टी ने तीन सदस्यीय चुनाव प्रचार कमेटी की कमान पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को सौंपी है। बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने इसको लेकर घोषणा की है। इसके साथ ही प्रो जीत राम, भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ व पूर्व विधायक रंजीत रावत कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं, आर्येंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
आपको बताते चले कि उत्तराखण्ड में 13 जून को डॉ. इंदिरा हृदयेश का निधन होने से कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था। जिसके बाद से नेता प्रतिपक्ष की सीट पर फैसला नहीं हो पा रहा था। वहीं, कांग्रेस के तय कार्यक्रमों को देखकर ऐसा लग रहा था कि नेता प्रतिपक्ष और संगठनात्मक बदलाव पर अभी कुछ समय लग सकता है लेकिन, कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं।
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले, 2 मौत