Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : रुद्रप्रयाग में डेढ़ साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन  गुलदार के हमलों की खबर सुनाई देने को मिल रही है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के सिल्ला-ब्राह्मण गांव का हैं। जहाँ शनिवार रात को गुलदार ने डेढ़ साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया। बता दें कि गुलदार बच्ची को परिजनों के सामने से ही घर के आंगन उठा ले गया। वहीं, देर रात को बच्ची का शव घर से काफी दूर मिला।  आबादी क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उधमसिंह नगर में सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित 

बता दें कि बीते शुक्रवार को गुलदार ने इसी क्षेत्र में एक महिला पर हमला किया था। वहीं, महिला ने गुलदार पर दारांती से वार कर अपनी जान बचाने में कामयाब रही। वन विभाग ने भी एहतियातन क्षेत्र में गश्त के लिए टीम लगा दी है और साथ ही उन्होंने ग्रामीणोंग्रामीणों से खासकर घास काटने वाली महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष बनें काशी सिंह ऐरी


Comments