Uttarnari header

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड में बढ़ा राजनीतिक संकट, सीएम तीरथ ने बीजेपी अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में नया राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। तकरीबन तीन महीने पहले उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालने वाले तीरथ सिंह रावत ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तीरथ सिंह रावत से कई नेता नाराज चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया था। जहाँ उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वह देहरादून लौटे और गुरुवार शाम इस्तीफा दिया है।

बता दें सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। वो अब से कुछ देर में दिल्ली से देहरादून पहुंचे हैं। इसके बाद वो राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे। वही अब भाजपा समेत विपक्षी पार्टी के लोगों के मन में यह सवाल है कि उत्तराखण्ड का अगला सीएम कौन होगा। 

Comments