Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्यों

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में मुफ्त बिजली की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल, रविंद्र जुगरान समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। भारी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं की पुलिस बल के साथ तीखी बहस और धक्का-मुक्की हो गई। जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल सहित कई आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। 

आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल और उनके साथ कई आप कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन उनको पुलिस फोर्स ने हाथीबड़कला चौक के पास रोक  लिया, जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खूब नोकझोंक हुई। इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। ववही, पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर पुलिस वाहन से थाने ले घई। बता दें कि हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का झूठा वादा किया है और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पलट गए हैं। 

वहीं, आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखt में भी बिजली फ्री होनी चाहिए और यहां 300 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलनी चाहिए। आप प्रवक्ता ने कहा उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री और बीजेपी ने जुमले के सहारे, जनता को जो धोखा दिया।

Comments