Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : श्रीनगर और अल्मोड़ा में खुलेंगे UPSSC परीक्षा केंन्द्र, उच्च शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार का किया आभार व्यक्त

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल और अल्मोड़ा जिले में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाएं देने के लिए केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपीएससी चेयरमैन डा. प्रदीप कुमार जोशी का आभार व्यक्त किया।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थिति और आर्थिक स्थिति के चलते प्रदेश के कई युवा परीक्षा देने देहरादून और दिल्ली नहीं जा पाते थे जिससे वह यूपीएससी की परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे। लेकिन श्रीनगर और अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र खुल जाने से पहाड़ के कई युवाओं को अब यूपीएससी की परीक्षाएं देने में आसानी हो जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में यूपीएससी की परीक्षाओं के आयोजन हेतु देहरादून ही एक मात्र केन्द्र है जबकि राज्य के हजारों युवा यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में प्रतिभाग करते हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से पहाड़ के युवाओं को यूपीएससी की परीक्षाएं देने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 24 IAS अफसरों में बंपर फेरबदल, देखें लिस्ट

Comments