उत्तर नारी डेस्क
जब व्यक्ति का दिल किसी पर आ जाये तो वह मान-सम्मान व पद प्रतिष्ठा का भी ध्यान नहीं रखता है। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया हैं जहाँ एक जीजा का दिल अपनी साली पर आ गया और वह उसे अपने साथ भगाकर ले गया। वहीं, लड़की की माँ का आरोप है कि उसका दामाद उसकी नाबालिक बेटी को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम का गठन कर देहरादून पुलिस ने आशिक मिजाज जीजा को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।
बता दें कि 20 जून को थाना रायपुर पुलिस में एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिक बेटी जिसकी उम्र-16 वर्ष 8 महीने है, उसका दामाद अनिल उर्फ नन्हा पुत्र सिंध राम निवासी ग्राम ठरू सोनीपत सदर हरियाणा 17 जून को घर से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। वहीं, रायपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल टीम का गठन करते हुए अपहर्ता की बरामदगी वह अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थलों तथा मोबाइल तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिला सोनीपत हरियाणा से 5 जून अपहर्ता को बरामद करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता/ पीड़ित के धारा 161 के बयान व मेडिकल के आधार पर धारा 376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है।