Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से मिले मुख्यमंत्री धामी, उत्तराखण्ड आने का दिया न्योता

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी गंगापुराम से मुलाकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी उपस्थित थे।  

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से IDPL, ऋषिकेश में स्पेशल टूरिज्म जोन के तहत 600 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिसोर्ट, होटल व वेलनेस सेंटर बनाए जाने की योजना को शीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं हेतु ₹55 करोड़ की स्वीकृति तथा उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देने के लिए केंद्रीय मंत्री  का आभार व्यक्त कर उन्हें देवभूमि आने के लिए आमंत्रित किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस ने तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता के लिए चलाया "ऑपरेशन मर्यादा"

Comments