Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कार में चल रहा था गन्दा काम, पुलिस ने छापा मार 2 महिला, 1 पुरुष को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा है। देह के सौदागरों को ना तो प्रशासन का डर है और ना ही पुलिस का खौफ। वहीं, उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुखबिर से मिली खबर के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किच्छा बाईपास के पास सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 2 महिलाओं समेत सरगना को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन 3 लोगों को कार में आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकतें करते हुए रंगे हाथ दबोचा गया। इस रैकेट का सरगना वेश्यावृत्ति के लिए महिलाओं को 1500 रुपये में ग्राहकों को सप्लाई करता था। 

पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक, मुखबिर ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य को सेक्स रैकेट की जानकारी दी गयी कि ट्रांजिट कैम्प गंगापुर रोड के पास मोदी मैदान पर एक कार संख्या (UK 06AA 3844) खड़ी है, जिसमें कुछ महिलाएं व पुरुष सार्वजनिक स्थान में कार के अन्दर अश्लील हरकतें कर रहे है। जिसके बाद सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते निरीक्षक बसन्ती आर्य मय टीम के साथ मोदी मैदान के पास दबिश दी। वहीं, पुलिस टीम ने छुपते छुपाते मौके पर जाकर देखा तो अन्य खड़े वाहनों की आड़ मे खड़ी कार के अन्दर तीनों अश्लील हरकतों में लिप्त थे। आरोपी सरगना का नाम भगवान दास उर्फ अर्जुन है। वो दोनों महिलाओं को ग्राहकों के पास भेजता था। इसकी एवज में वो महिलाओं को 500 रुपये देता था जबकि, ग्राहकों से 1500 रुपये वसूलता था। पुलिस ने मौके से 3700 रुपये नकद, दो मोबाइल और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। कार को सीज कर दिया गया है। अब तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, 3 दिन से गहरी खाई मे गिरे व्यक्ति को निकालकर सकुशल बचाया

Comments