Uttarnari header

उत्तराखण्ड : डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में की शपथ ग्रहण, समर्थकों ने मनाया जश्न

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में भाजपा के युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी ने तमाम उठापटक और अटकलों के बाद आज रविवार शाम देहरादून स्थित राजभवन में उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। इस दौरान उनके साथ ही 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है। शपथ ग्रहण करने वालों में सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या और यतीश्वरानंद के नाम शामिल हैं। धामी सरकार में रेखा आर्या एक मात्र महिला मंत्री होंगी।

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर सीट से विधायक धन सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार बनने पर श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया गया। इस ख़ुशी में सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई खिलाकर विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाने पर ख़ुशी व्यक्त की और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। वहीं इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूलि, मण्डल महामंत्री विनय घिल्डियाल और मानव बिष्ट, मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्र, कोषा कोषाध्यक्ष हरी सिंह बिष्ट, सभासद अनूप बहुगुणा, सूरज व विभोर बहुगुणा, ज़िला मंत्री जितेंद्र रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष उनियाल महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अंजना डोभाल, अल्पसंख्यक मोर्चे की जिलाध्यक्ष नगमा तौफ़ीक़, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।

Comments