उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले से बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही सात साल की बेटी को अपने हवस का शिकार बना दिया। पीड़ित बच्ची की मां ने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली मिली जानकारी के अनुसार मामला राजस्व क्षेत्र का है। मुकदमा अल्मोड़ा कोतवाली में दर्ज है। वहीं, उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने गुरुवार रात आपदा कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह अल्मोड़ा तहसील के एक गांव की रहने वाली है। बीते गुरुवार रात करीब 9 बजे उसके पति ने उसके साथ मार पीट की और किसी तरह उसने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, जब वो वापस घर लौटी तो उसकी बेटी ने उसे बताया कि पिता ने उसके साथ गलत हरकत की। महिला ने बताया कि घर में मौजूद उसकी सास ने उसकी बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच्ची को बचा नहीं पाई। वहीं, शुक्रवार सुबह बच्ची को मेडिकल के लिए अल्मोड़ा लाया गया।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन पीड़िता की मां की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।