Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री धामी ने आवास स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को सौंपे

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित 100 से अधिक लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे हैं तथा प्रदेश के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि DBT द्वारा ऑनलाईन हस्तातंरित भी की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद सामान आदि के लिए पांच-पांच हजार रूपए दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के ध्येय के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है। साथ हीं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी दूरदर्शी योजनाएं समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ें - किच्छा नैनीताल बैंक मे 100वें स्‍थापना द‍िवस पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत को कि‍या याद

मुख्यमंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, हम इसमें हर घर को नल से जल पहुंचाने पर काम कर रहे हैं। राज्य में केवल एक रूपए में गामीण घरों में पानी का कनेक्शन दे रहे हैं। स्वच्छ जल हर व्यक्ति को मिलना ही चाहिए और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई आयुष्मान योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। योजना को अधिक व्यावहारिक तरीके से लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि हर गरीब इसका लाभ आसानी से उठा सके। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, अपर सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास सुश्री वंदना आदि अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - किच्छा में ग्रामीणों के साथ कांग्रेसी नेताओं ने कहां लगा दिए मुर्दाबाद के नारे?

Comments