Uttarnari header

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी के साथ अजीब-ओ-गरीब घटना, जाने पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक अजीब-ओ-गरीब घटना घटित हो गयी। बता दें कि जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सूबे के नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी का नाम मंच से ऐलान किया तो मंच पर उनको बधाई देना के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और इसी दौरान धक्का-मुक्की में पुष्कर सिंह धामी का मोबाइल कहीं गिर गया। वहीं, जैसे ही पुष्कर सिंह धामी को पता लगा कि उनका मोबाइल नीचे गिर गया है तो वे खुद ही नीचे झुककर अपना मोबाइल ढूंढने लगे। लेकिन उन्हें फोन नहीं मिला। जिसके बाद उनके पास खड़े रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी उनके साथ उनका मोबाइल को ढूंढने लगे, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण मोबाइल नही मिला। मोबाइल को लेकर धामी काफी परेशान दिखाई दिए। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा उन्हें उनको परेशान देख भरोसा दिलाया हैं कि उनका मोबाइल जहां पर गिरा है, वहां पर मिल जाएगा। जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने बकायदा माइक पर भी लोगों से पूछा कि उनका मोबाइल अगर कहीं किसी को मिला है तो जल्द ही भाजपा कार्यालय में जमा करवा दें। जिसके थोड़ी देर बाद ही मोबाइल मिल गया।

Comments