Uttarnari header

उत्तराखण्ड : विधायकों में से ही चुना जाएगा सूबे का नया सीएम : प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

उत्तर नारी डेस्क 

अपने तीन दिन के दिल्ली दौरे से शुक्रवार की देर शाम को लौटे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुंचे और सचिवालय में संवाददाताओं से मुखातिब हुए। बता दें कि सचिवालय में संवाददाताओं से मुखातिब होने के बाद वो सीधे रात 11 बजे राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल बैबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफ़ा सौंपा। इस दौरान कई मंत्री विधायक उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल बैबी रानी मौर्य को अपने सौंपे इस्तीफे में कहा कि संविधान की धारा 151 ए के तहत उपचुनाव न होने के चलते संवैधानिक संकट को देखते हुए अपना इस्तीफा दे रहा हूं।

वहीं इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी विधायक दल के नए नेता का चयन करने के लिए शनिवार को 3 बजे प्रदेश पार्टी मुख्यालय में विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाएगा। वहीं अब लोगों के मन में सवाल है कि उत्तराखण्ड का अगला मुख्यमंत्री रावत ही होगा?

Comments