उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह से भेंट कर उत्तराखण्ड में लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अनुदान दिये जाने हेतु नई नीति व दिशा-निर्देश शीघ्र निर्धारित करने का अनुरोध किया।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत सोलर स्ट्रीट लाईटों की स्थापना के लिए निर्धारित समयावधि को विस्तारित करने और अवशेष कार्यों को जल्द पूर्ण कराये जाने के साथ ही किशाऊ बहुद्देशीय बाँध परियोजना एवं देहरादून में यमुना नदी पर स्थित लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना पर चर्चा करते करते हुए इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध भी किया।
हरिद्वार के कुम्भ क्षेत्र की ओवरहेड विद्युत लाईनों को भूमिगत किये जाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसके अनुरूप ही भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किसी योजना के अंतर्गत हल्द्वानी की ओवरहेड विद्युत लाईनों को भी भूमिगत कराए जाने का आग्रह किया।