Uttarnari header

उत्तराखण्ड : क्यों सरकार ने वापस मांगे बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल से 11 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल हमेशा अपनी गायिकी को लेकर चर्चाओं में बने रहते है परन्तु इन दिनों टिहरी झील महोत्सव में प्रस्तुति न देने के कारण विभाग द्वारा वापस मांगी गई पेमेंट को लेकर जुबिन नौटियाल सुर्खियों में आ गए है।

जी हाँ आपको बता दें कि पर्यटन विभाग द्वारा जुबिन नौटियाल से टिहरी झील महोत्सव में उन्हें एडवांस में दी गई 11 लाख की रकम वापस मांगी गयी है। लेकिन, उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है। अब विभाग की ओर से पुन: यह रकम वापस मांगी गई है। उधर, जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्तुति न देने के कारण अग्रिम धनराशि वापस लेने के संबंध में जुबिन को पत्र भेजा गया है। तो वहीं इस मामले पर बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल का कहना है कि धनराशि वापस मांगे जाने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। मैं लगातार पर्यटन विभाग के संपर्क में हूं। ऐसी कोई सूचना होगी तो बात कर लेंगे।

चलिए अब आपको पूरे मामले से अवगत कराते है। मामला टिहरी झील महोत्सव से जुड़ा हुआ है। दरअसल पर्यटन विभाग ने टिहरी झील महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए जुबिन नौटियाल को 11 लाख रुपये दिए थे लेकिन कोरोना महामारी और चमोली जिले की नीती घाटी में आई आपदा होने के कारण जुबिन ने अपना प्रोग्राम केसिंल कर दिया था और एक पोस्ट के जरिए ये बात सरकार तक पहुंचाई थी। इसके साथ ही जुबिन ने सरकार से यह आग्रह भी किया था कि जो रकम उन्हें मिली है वह चमोली आपदा पीड़ितों को दे दी जाए। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए पर्यटन विभाग ने बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल से 22 लाख रुपये का कॉन्ट्रेक साइन किया था। 3 फरवरी को जुबिन के खाते में 50% पेमेंट यानी की 11 लाख रुपये भुगतान किए गए लेकिन 7 फरवरी को चमोली जिले की नीती घाटी में आई आपदा के बाद जुबिन ने अपना प्रोग्राम केसिंल कर दिया था। 

Comments