उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में प्रदेश पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान को लगातार अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है, इसी क्रम में आज 20 जुलाई को चौकी नौगांव पुलिस व एस0ओ0जी0 यमुना वैली की संयुक्त टीम ने अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौराने स्थान सौली पुलिया के पास से एक व्यक्ति विजयपाल रावत को 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध चौकी नौगांव थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ कर रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बता दें कि माह जुलाई में अवैध चरस व स्मैक के कारोबारियों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की यह 06 कार्यवाही है। जुलाई में अब तक उत्तरकाशी पुलिस ने 2.401 किग्रा अवैध चरस बरामद करते हुये 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा साथ ही 27.89 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरियाणा के 4 युवक शिव मंदिर के पास हुक्का पीकर कर रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार