उत्तर नारी डेस्क
आज सावन माह के शुभ सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास स्थित मंदिर में परिवार सहित रुद्राभिषेक कर उत्तराखण्ड की समस्त जनता की सुख समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गौमाता को रोटी खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद भी लिया।
बता दें उत्तराखण्ड में 16 जुलाई से संक्रान्ति की शुरुआत हो गयी है। शास्त्रों में सावन मास के व्रतों का जिक्र मिलता है। कहा जाता है कि इस महीने में भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सोमवार के व्रत का फल शीघ्र मिलता है। साथ ही सोमवार के दिन भगवान शिव को विधि पूर्वक अभिषेक करने से जीवन की सभी परेशानियां भी दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी का खेलकूद गतिविधियों को लेकर बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर