Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर किया ये अनुरोध, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक निवासी स्व. श्री जबर सिंह के पार्थिव शरीर को नाइजीरिया से भारत वापस लाने का अनुरोध किया है। 

बता दें टिहरी जनपद के कंदीसौड़ गांव के निवासी जबर सिंह नाइजीरिया स्थित ताज रेस्टोरेंट में काम में कार्यरत थे। बीते 24 अगस्त को उनका देर रात अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। जहां जबर सिंह के परिजनों के अनुरोध पर नाइजीरिया सरकार द्वारा पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने में असमर्थता व्यक्त की गई थी। मामले में परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री धामी से संपर्क किया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर विशेष अनुरोध किया है कि भारत सरकार इस मसले पर गंभीरता से प्रयास करे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी नीतू रावत बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, दें बधाई

Comments