Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, एसओपी जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोविड 19 के आंकड़ों में कमी आने के बाद से सरकार कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती। लिहाजा, प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 10 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पाबंदियों में थोड़ी छूट भी दी है। राज्य के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने ये आदेश जारी किए हैं। इसके तहत 10 अगस्त की सुबह छह बजे तक प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। पूर्व की सभी बंदिशें फिलहाल यथावत रखी गई हैं।

इन आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो लोग पर्यटन या अन्य कारणों से उत्तराखण्ड पहुंचेंगे, उनके लिए किस तरह के नियम लागू किए जाएंगे। 

आपको बता दें अब कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के 15 दिन के बाद ही अगर कोई रेल, एयर या सड़क मार्ग से उत्तराखण्ड आएगा तो उसे आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। वह वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के आधार पर आ सकेगा। इनके अलावा, जो भी लोग होंगे, उन्हें स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। साथ ही कोविड महामारी के कारण प्रदेश में बंद पड़ा खेल प्रशिक्षण और गतिविधियां फिर से शुरू होंगी। केवल स्थानीय खिलाड़ियों को ही स्टेडियम और खेल केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं के खेल परिसर में आने पर रोक रहेगी। फ़िलहाल बाकी नियम पिछले हफ्ते की तरह ही होंगे। इसी तरह, पर्यटकों की भीड़ न जुटे, इसके लिए भी वीकेंड पर पर्यटन को लेकर व्यवस्था बनाने का फैसला लेने का अधिकार ज़िला अधिकारियों को दिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन न करने या मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश भी हैं। 

यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेटी निकिता ने नेशनल बॉक्सिंग जूनियर चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, दें बधाई

Comments