उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई नदियां उफान पर है तो कई सम्पर्क मार्ग मलबा आने से बाधित हो चुके है। तो वहीं अब खबर राजधानी देहरादून के संतला देवी क्षेत्र से है। जहां बीते मंगलवार देर रात बादल फटने से घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर आया। साथ ही कई पुश्तों के बहने की खबर है। हालांकि इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। तो वहीं मूसलाधार बारिश के बाद सहस्रधारा रोड आइटी पार्क के पास नदी में तब्दील हो गई। रिस्पना और बिंदाल नदियां भी उफान पर है। यहां काफी देर तक दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो सकी।
दूसरी ओर, शहर में लगातार हो रही बारिश से सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। साथ ही कई मकानों को खतरा भी पैदा हो गया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रात्रि को ही मौके पर पहुंचे और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और खतरे को देखते हुए प्रभावित परिवारों को सामुदायिक भवन में भेजने को कहा गया है। अधिकारियों को भी इसके संबंध में जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ओलिंपिक में मेडल लाने वाले रवि दहिया मन्नत पूरी होने पर पहुँचे भगवान शिव के दर