उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने है। जिसके लिए अब बस कुछ ही महीने बचे हैं और सभी पार्टियां जी-जान से युद्धस्तर पर चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं। जहां उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पार्टी को रोजगार के मुद्दे पर निशाने में लिया है। उन्होंने फेसबुक में एक पोस्ट लिख रोजगार के वादों को लेकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए है।
आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा ने 3 मुख्यमंत्री नहीं दिये बल्कि गलत बयानी की एक लंबी लाइन खींच दी। पहले माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैंने 7 लाख लोगों को रोजगार दे दिया है। जब उनसे सवाल किया वो 7 लाख कहां हैं! विभागवार, क्षेत्रवार बताइये तो वो हट गये। दूसरे आये उन्होंने कहा कि हमने 2 लाख लोगों को नौकरी दे दी है। जब उनसे पूछा ये 2 लाख कहां से नौकरियां दी हैं, आप हमको को उन विभागों के नाम बताइए तो वो भी कन्नी काट गये। अब तीसरे महाशय हैं वो कह रहे हैं कि मैं 1 लाख स्वरोजगार सृजित करूंगा।
खैर उन्होंने दावा जरा कम रखा है, लेकिन यह वो भी नहीं बता रहे हैं कि 1,00,000 स्वरोजगार किन-किन क्षेत्रों में पैदा होंगे! ताकि लोग नजर रख सकें कि ये स्वरोजगार पैदा हुये हैं और प्रशंसा कर सकें। अभी 2 माह बाद आचार संहिता लग जाएगी, दावा बड़ा। लोगों को सपने ऐसे दिखाइए जिन सपनों को पूरी करने की आपके पास क्षमता हो और आपका अनुभव, पुराना रिकॉर्ड यह कहता हो कि आप उन सपनों को पूरा कर सकते हैं। यह काम केवल-केवल हम कर सकते हैं, हमारी पार्टी कर सकती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से 42 सड़कों के लिए 615 करोड़ 48 लाख की मंजूरी, सीएम ने जताया केंद्र का आभार