उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने है। जिसके लिए अब बस कुछ ही महीने बचे हैं और सभी पार्टियां जी-जान से युद्धस्तर पर चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। वहीं, अब तरह तरह के वादे और दावे जनता से किये जा रहे हैं। वहीं, अगर बात करें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तो वह अगले साल उत्तराखण्ड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं और साथ ही आप ने उत्तराखण्ड की जनता से वादा किया है कि अगर ‘आप’ की सरकार आई तो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। प्रदेशभर में किसी भी जिले में बिजली कटौती नहीं होगी। कहा कि काश्तकारों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी और पुरानें बिलों से बकाया भी माफ कर दिया जाएगा। वहीं, भाजपा ने भी जनता से ऐसा ही दावा किया है। जिसके बाद से चुनाव को लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गई हैं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के होर्डिंग तमाम उत्तराखण्ड के छोटे बड़े कस्बों, शहरों और गांवों में लगाए गए हैं। हरिद्वार जिले में भी आप पार्टी द्वारा 'कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखण्ड के अगले सीएम होने चाहिए? ऐसे कई होर्डिंग लगवाए गए हैं। लेकिन होर्डिंग में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ कर उसमें कुछ ऐसा लिख दिया जिससेे आम आदमी पार्टी में रोष है और हो भी क्यों ना। बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए 'कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखण्ड के अगले सीएम होने चाहिए? होर्डिंग में किसी ने एक बार नहीं दो बार 'नहीं-नहीं' जो लिख दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : ओलंपिक खिलाड़ी वंदना कटारिया को धामी सरकार देगी 25 लाख रुपये, पढ़ें