उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में 10 बजे तिरंगा फहराया। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने वीर जवानों को नम किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं शहीद जवानों और सरहद पर खड़े सैनिकों को सलाम करता हूं जिनको बदौलत हम आज चैन की सांस ले रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के उन वीरों जिन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाया और अलग राज्य का गठन किया और साथ ही उन्होंने उन आंदोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान मंच पर राज्यपाल बैबीरान मौर्य भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बेरोजगार युवाओं को मिला एक और मौका, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती