Uttarnari header

uttarnari

कनखल पुलिस ने नाबालिक बच्चे को उसकी माँ से मिलाया, नम आंखों से किया पुलिस का धन्यवाद

उत्तर नारी डेस्क 

अपने किसी को खोने का गम बेहद दुखदायी होता है। लेकिन सोशल मीडिया और तकनीक इसमें राहत देने का काम करने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को जगजीतपुर कनखल चौकी पुलिस को एक बच्चा लावारिस हालत में मिला, लेकिन वह बच्चा अपने माता पिता का नाम नहीं बता पा रहा था। जिसकी जिम्मेदारी चौकी जगजीतपुर द्वारा महिला कांस्टेबल रेखा व कांस्टेबल हरेंद्र को दी गई। 

जिनके द्वारा लगातार प्रयास कर आसपास लोगों से पूछताछ व व्हाट्सएप व सोशल नेटवर्किंग ग्रुप के माध्यम से समाजसेवी कार्यकर्ताओं को कुछ जानकारी व बच्चे का फोटो प्रसारित करते हुए की गई। जिसके बाद उनकी मेहनत और लगन के साथ स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया और बच्चे को उसकी माता रेखा नेगी को सुपुर्द किया गया। 

जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर जाग उठी और उसकी माता के आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे और आखिरकार उन्हें उनका बेटा मिल ही गया। वहीं, महिला ने बताया कि वह वर्तमान में गणपति धाम फेस टू हरिद्वार में रह रही है। उसने बताया कि बच्चा दिमागी रूप से कमजोर है और वह घर से बिना बताए चला गया था। बच्चे से मिलकर अति प्रसन्न मां ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया। वहीं, जनता द्वारा भी कनखल पुलिस के प्रयासों को सराहा गया।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी सांसद ने जागेश्वर धाम में की अभद्रता, हरदा ने मौन व्रत रख जताया विरोध बोले-सार्वजनिक रूप से मांगें क्षमा

Comments