उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जुलूस निकालना और डीजीपी का पुतला फूंकना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ा गया है। पुलिस ने जुलूस निकालने के मामले में आम आदमी पार्टी के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, यूनाइटेड प्रोविंसेस स्पेशल पावर एक्ट और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया विधानसभा कूच, पुलिस प्रशासन ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि कोटद्वार थाना कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीते मंगलवार को लाल बत्ती चौक से होते हुए झंडा चौक तक पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने डीजीपी अशोक कुमार का पुतला भी जलाया। वहीं, कोटद्वार पुलिस ने बताया कि भीड़ हटाने के लिए धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई थी। पुलिस ने प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद शर्मा, राजेंद्र जजेड़ी, जीवन लाल जलाल, रचना रावत, हर्षिता और मेहताब रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हास्य कलाकार घनानंद उर्फ़ घन्ना की पत्नी का निधन