Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक ने महर्षि विद्या मन्दिर में छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क

15 अगस्त को रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में महर्षि विद्या मन्दिर वी0ई0एल0 रोड़ कोटद्वार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व रोटरी क्लब के सदस्यों का जानकारी देते हुये बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, बच्चों में बढ़ रहे नशे की प्रवृति, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व डायल-112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। 

छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। वर्तमान में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इससे समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही हैं। शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 24 अगस्त तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, नई एसओपी जारी

नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। वहीं, उन्होंने बताया कि समाज एवं पुलिस की सहभागिता व सामुहिक प्रयास से ही अपराधों की रोकथाम की जा सकती है। यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों व महिला संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया। 

साथ ही सभी को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ Uttarakhand Traffic Eye App, डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, E-challan System के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से आमजन को जानकारी दी गयी एंव सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी द्वारा महर्षि विद्या मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नैनीताल घूमने आये थे प्रेमी-प्रेमिका, प्रेमिका की मिली लाश, प्रेमी फरार

Comments